इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- इटावा, संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बूथों के भौतिक सत्यापन और उनके संशोधन प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। जिन बूथों पर 1200 से अधिक मतदाता दर्ज हैं वहां के अधिक मतदाता दूसरे बूथों पर भेजे जाएंगे। इस तरह से बूथों के संभाजन की योजना बनाई गई है। इस बूथ संशोधन को लेकर विभिन्न पक्षों से बातचीत की जाएगी। इसके लिए राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई है। अपर जिला अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया है कि आयोग के निर्देश पर बूथ संशोधन के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। यह बैठक 7 नवंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस बैठक में आने के लिए कहा गया है। इस बीच एसआईआर का काम भी शुरू हो गया है। इसमें बीएलओ बनाए गए कर्मचारी गणना प्रपत्र ल...