इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- अधिक बिजली बिल आने से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान है वहीं लोगों ने उच्चाधिकारियों से इस बाबत उचित कार्यवाही करने की मांग की है। पिछले करीब दो माह से बिजली उपभोक्ताओं के डेढ़ से दो गुने बिल आना शुरू हो गए हैं इतना ही नहीं शिकायत के बावजूद भी लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है। क्षेत्र के ग्राम लीटेपुर निवासी जगन्नाथ ने एसडीओ बकेवर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अकेले है तथा ज्यादा बिजली की खपत भी नहीं करते है इसके बावजूद भी उनकी रीडिंग दो हजार के करीब है वह साढ़े ग्यारह हजार से अधिक का बिल जमा भी कर चुके हैं इसके बाद भी हजारों रुपए बिल बकाया दिखाया जा रहा है उन्होंने उचित कार्यवाही की मांग की है। वहीं एसडीओ संत कुमार वर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र की जांच के आदेश संबंधित जेई को दिए है जांच कर उचित कार्...