इटावा औरैया, सितम्बर 5 -- जश्ने ईद मीलादुन्नबी के मौके पर शहर में जुलूस ए मोहम्मदी बड़े ही अदबो एहतराम के साथ सरकार की आमद मरहबा, अर्श का दूल्हा आया है के नारों के साथ निकला। जुलूस में शहर के कई मोहल्लों की अंजुमनों ने झांकियों के साथ के भाग लिया। नई बस्ती आजाद नगर स्थित मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरान से आयोजक कारी सरफराज अलम निजामी एंव नया शहर से अंजुमने हुसैनिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी सरफराज मुस्तफा के नेतृत्व एवं उलेमाओं की सरपरस्ती में कदीमी जुलूसे मोहम्मदी शानो शौकत से निकला। जुलूस का शुभारंभ कारी सरफराज आलम और नया शहर पर जुलूस का शुभारंभ मौलाना जाहिद रजा, मौलाना अब्दुल वाजिद व अंजुमन हुसैनिया कमेटी के सदर हाजी सरफराज मुस्तफा सहित सीओ सिटी अभय नारायण राय ने हरी झंडी दिखाकर किया। नया शहर पर हुसैन वारसी ने कुरान की तिलावत की, हाफ...