इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- लखना में बकेवर- चकरनगर रोड पर नया नहर पुल इस समय अतिक्रमण की भारी चपेट में है। जिसके चलते राहगीरों व भारी वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है। यहां पुल पर चार पहिया ठेले सब्जी व फल बेंचते नजर आ रहे हैं। वहीं एक ओर ऑटो के खड़ा होने से राहगीरों को जाम से जूझना पड़ता है। इन पर न तो लखना चौकी पुलिस कार्यवाही कर रही है और न ही ग्राम पंचायत लखना देहात इन चार पहिया ठेलों पर कार्यवाही कर रही है। जिसके चलते किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इस समय चकरनगर रोड पर नया नहर पुल भयंकर अतिक्रमण की चपेट में है। जिसके चलते सबसे व्यस्त मार्ग पर कुछ सब्जी व फल विक्रेता पुल पर ही अपने हथठेले लगाकर लोगों को बिक्री करते हैं। वहीं इस रोड पर ट्रक,डम्फर,ट्रैक्टर ईट लदे हुए सहित पिकअप, लोडर,सहित तमाम अन्य वाहनों का आवागमन रहता है। यह रास्ता मध...