इटावा औरैया, नवम्बर 2 -- नगर में बढ़ते अतिक्रमण और प्रशासनिक उदासीनता के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। नगर के प्रमुख मार्गों पर आए दिन लगने वाला जाम लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। सुबह से लेकर देर शाम तक बाजारों में वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। जाम में फंसे राहगीर और स्कूली बच्चे सबसे अधिक परेशान होते हैं। सड़कों के दोनों ओर दुकानदारों ने अवैध रूप से फुटपाथों पर कब्जा कर रखा है। बक्से, अलमारियां, कुर्सियां, जूते-चप्पल के स्टैंड, कपड़ों के हैंगर और खाने-पीने के ठेले इस कदर सड़क तक फैल चुके हैं कि दोपहिया वाहन निकालना भी मुश्किल हो गया है। दुकानों के सामने जूस व फलों के हथठेले, ई-रिक्शा, ऑटो और मानकविहीन गाड़ियां खड़ी रहती हैं, जिससे रास्ता पूरी तरह जाम हो जाता है। पिंक बूथ से लेकर लुधपुरा तिराहे तक, रामलीला ...