इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- कस्बे में अतिक्रमण और बढ़ते जाम की समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के बीच बैठक की गई। बैठक में दोनों पक्षों ने समस्या के स्थायी समाधान और निष्पक्ष कार्यवाही करने पर सहमति जताई। व्यापार मंडल के पदाधिकारी और स्थानीय व्यापारी भी बैठक में शामिल हुए और अपने सुझाव साझा किए। थाना परिसर में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ सभी कार्रवाई कानूनी ढांचे में निष्पक्ष रूप से की जाएगी। व्यापारियों को आश्वासन दिया गया कि किसी के साथ भी अनुचित व्यवहार नहीं होगा। इसके साथ ही कस्बे में जाम की समस्या को कम करने और यातायात को सुचारू बनाने के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रशासन की पहल का स्वागत किया और कहा कि कस्बे में साफ-स...