इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा का स्वरूप बदलने की मांग को लेकर भाजपा नेता सभासद शरद बाजपेई ने अनशन शुरु कर दिया है। रविवार की दोपहर को वे अपने समर्थकों के साथ डीएम चौराहे पर लगाई गई अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा के नीचे अनशन पर बैठ गए। उनकी मांग है कि पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा सावधान अवस्था में लगाई जाए। अनशन पर बैठे सभासद शरद बाजपेई ने कहा कि दो साल पहले अटल पथ पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा दोनों हाथ जोड़े वाले स्वरूप को लेकर लगाई गई थी। इसे लेकर विवाद हुआ। इस विरोध के बाद प्रतिमा के स्वरूप में बदलाव करके अटल बिहारी के दोनों हाथों को उनके सीने पर रखवाकर प्रतिमा की निर्माण करवा दिया। शरद बाजपेई का कहना हे कि यह स्वरूप अटल जी की गरिमा और छवि के विरुद्ध है। फिलहाल...