इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण की मांग को लेकर भाजपा नेता धर्मेन्द्र दुबे शनिवार को प्रतिमा के पास ही आमरण अनशन पर बैठ गए। उनका कहना है कि डेढ़ साल पहले प्रतिमा लगाई गई थी लेकिन अभी तक अनावरण नहीं हो सका है। इसके अनावरण की मांंग को लेकर व आमरण अनशन पर बैठे हैं। धर्मेन्द्र दुबे ने कहा कि डेढ़ साल से प्रतिमा कपड़े में लिपटी खड़ी है। अटल चौक बनाकर उनकी स्मृतियों को सजाने का प्रयास किया गया था लेकिन इस प्रयास के पीछे उनका इस तरह से अपमान होगा यह किसी ने नहीं सोचा था। अटल जी के सम्मान की खातिर उन्होंने आमरण अनशन शुरू किया है। जब तक प्रशासन उन्हें एक निश्चित समय नहीं तय करके बताता वे अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे। मौके पर पहुंचे भाजपा सभासद शरद बाजपेई ने भी प्रतिमा के नीचे आमरण अनश...