इटावा औरैया, दिसम्बर 25 -- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गुरुवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का स्मरण भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली सौम्या गुप्ता, इरम वारसी और अंजलि को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली इरम वारसी, आविशी पाठक और प्रतीक दुबे को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कृष्णा ने प्रथम, हिमरत्ना ने द्वितीय और दृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी को पुरस्कृत किया गया और पुरस्कार की रकम भी दी गई। मुख्य अतिथि सदर...