इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके की घटना के बाद सहसों क्षेत्र में खड़े दो अज्ञात वाहनों ने लोगों में भय पैदा कर दिया है। हनुमंतपुर चौराहे के पास कई दिनों से बिना मालिक खड़ी एक कार और गढ़ैया गांव के बाहर वर्षों से खड़ा मिनी ट्रक लोगों के संदेह का कारण बने हुए हैं। मिनी ट्रक के पहिए और इंजन तक गायब हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। हाल की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से वाहनों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अब मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...