इटावा औरैया, मई 4 -- जीपीएल क्रिकेट का रोमांचक फाइनल मुकाबला तीन विकेट खोकर जीत लिया। ज्ञानस्थली एकेडमी भरथना में पिछले सप्ताह से जारी ज्ञानस्थली प्रीमियर लीग (जीपीएल) का रोमांचक फाइनल मुकाबला शुक्रवार को हुआ। जिसमें अचीवर हाउस ने कैलिबर हाउस को सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज सेंगर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए किया। अचीवर हाउस ने टॉस जीतकर पहले कैलिबर हाउस को बल्लेबाजी का न्योता दिया। कैलिबर हाउस ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर 58 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अचीवर हाउस ने तीन विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में राज योगी (कक्षा 12) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 33 रन की अहम पारी खेली जो मैन ऑफ द मैच चुने गए, प्रधानाचार्य श्री से...