इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- अग्रवाल समाज विकास ट्रस्ट की ओर से मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार समारोह रविवार को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक व कोषाध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि दोपहर 11:30 बजे से ध्रुव वाटिका में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक प्रधानाचार्य व सिटी कोऑर्डिनेटर सीबीएसई डॉ. आनंद होंगे। इसके अलावा अति विशिष्ट अतिथि श्री बृजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज बरसाना की प्रधानाचार्य संध्या अग्रवाल मौजूद रहेगी। उपाध्यक्ष डॉ अमरीश कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में इस वर्ष 39 हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के विभिन्न समाज के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 16 उच्च शिक्षा से जुड़े मेधावी भी कार्यक्रम में सम्मानित किए जाएंगे। मंत्री मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस वर...