इटावा औरैया, जून 2 -- इटावा। तहसील क्षेत्र में अगेती मक्का की फसल की तुड़ाई का काम तेज़ी से शुरू हो गया है। इस बार समय पर बारिश और अनुकूल मौसम के चलते फसल की गुणवत्ता और उत्पादन बेहतर देखने को मिल रहा है ।किसानों का कहना है कि उन्हें इस बार औसतन 25 से 30 क्विंटल प्रति एकड़ तक उत्पादन की उम्मीद है जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है। क्षेत्र के मक्का किसानों ने बताया कि उन्होंने जनवरी-फरवरी में अगेती मक्का बोई थी जो अब पककर तैयार हो गई है । तुड़ाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि खेतों को अगली खरीफ फसल के लिए तैयार किया जा सके। किसान राजेश गुप्ता ने बताया कि इस बार दाना भरा हुआ है और फसल की ग्रेडिंग भी अच्छी है। मंडी में 2000 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला तो अच्छी आमदनी हो सकती है। किसानों की चिंता का विषय बाज़ार में मक्का ...