इटावा औरैया, जनवरी 11 -- लखना कस्बे के नहर बाजार स्थित मंगल सिंह की बगिया मोहल्ला में शनिवार देर शाम एक पैरों से दिव्यांग वृद्ध का शव उसके घर से बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वृद्ध घर में अकेले रहते थे और लंबे समय से बीमारी व पारिवारिक तनाव के चलते मानसिक रूप से परेशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरैया निवासी 70 वर्षीय सत्यवीर तिवारी बीते करीब डेढ़ दशक से लखना कस्बे में अपना मकान बनाकर रह रहे थे। मोहल्ले के लोगों के अनुसार सत्यवीर तिवारी के पैर में सेप्टिक की गंभीर समस्या थी, जिसका इलाज चल रहा था और ऑपरेशन होना था। बीमारी के चलते कुछ समय पहले उनकी पत्नी ऊषा देवी उन्हें छोड़कर छोटी बेटी के पास उन्नाव चली गई थीं। इसके बाद से वृद्ध अकेले रह रहे थे ...