इटावा औरैया, अक्टूबर 28 -- इटावा, संवाददाता। सर मदनलाल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में फार्मेसी विदआउट बॉर्डर्स विदेशी शिक्षा और कार्यक्षेत्र में अवसर एवं चुनौतियाँ विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में भारत सहित विभिन्न देशों से 500 से अधिक वैज्ञानिक ,छात्र, शिक्षक, प्राध्यापक, निदेशक एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े पेशेवरों ने पंजीकरण कर सक्रिय सहभागिता की। वेबिनार के मुख्य वक्ता रहे डॉ. श्रवण कुमार पासवान, पोस्टडॉक्टरल वैज्ञानिक, विभाग बाल रोग, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलाइना, यूएसए ने विदेशों में फार्मेसी शिक्षा, शोध एवं करियर संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के फार्मासिस्ट अपनी मजबूत शैक्षणिक नींव और श्रेष्ठ अनुसंधान कौशल के कारण विश्वभर में सम्मानित होते आ रहे हैं साथ ही सीमाओं से प...