इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को अपर जिला जज सचिव रूपेंद्र टोंगर के नेतृत्व में अंगदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहसील सचिव तहसीलदार नेहा सचान तथा पीएलवी अधिकार मित्र ऋषभ पाठक के संयोजन में आयोजित शिविर में अंगदान दिवस जीवन का दान, जीवन का उपहार थीम पर लोगों को अंगदान के महत्व से अवगत कराया गया। शिविर में वक्ताओं ने बताया कि अंगदान वह महान कार्य है, जिसमें व्यक्ति अपने एक या अधिक अंग किसी जरूरतमंद को देकर उसकी जिंदगी बचा सकता है। किडनी, लिवर, हृदय और फेफड़े जैसे अंगों का दान कई गंभीर मरीजों को नया जीवन प्रदान करता है। विशेषज्ञों ने बताया कि अंगदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि अंग प्राप्तकर्ता के जीवन की गुणवत्ता को भी कई गुना बेहतर बनाता है। डॉ. विकास अग्निहोत्री ने l क...