हरदोई, जून 28 -- पाली। कस्बा निवासी एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ब्राह्मण महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट कर दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। मोहल्ला भगवन्तपुर निवासी विजय कश्यप की नगर के रामलीला चौराहे के पास मोबाइल की दुकान है। इटावा में कथावाचकों के साथ हुई घटना के बाद विजय ने अपने फेसबुक अकाउंट से ब्राह्मण महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना शुरू कर दिया। करीब आधा दर्जन पोस्ट कर अभद्र बातें लिख कर उसे वायरल किया। फेसबुक पर हुई पोस्ट को देखकर ब्राह्मण समाज में आक्रोश पनपने लगा। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार शाम को कस्बा की पुलिस ने विजय को हिरासत में ले लिया। शनिवार सुबह शांतिभंग की धारा में चालान कर एसडीएम सवायजपुर की कोर्ट में पेश किया गया। आपत्तिजनक व अभद्र पोस्ट को लेकर एसडीए...