बोकारो, जून 29 -- उत्तर प्रदेश के इटावा से जुड़ा विवाद अब झारखंड के बेरमो कोयलांचल तक पहुँच गया है। शनिवार को कथारा दो नंबर कॉलोनी में इस मुद्दे को लेकर अचानक तनाव की स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर की गई पोस्ट ने लोगों की भावनाएं भड़का दी। पोस्ट पढ़ने के बाद आक्रोशित होकर लगभग सौ लोग उस व्यक्ति के क्वार्टर पर पहुँच गए। स्थिति बिगड़ने से पहले ही कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति पुलिस बल के साथ पहुँच गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी आवश्यकता पड़ी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। करीब एक घंटे तक अफरा तफरी और गहमागहमी का माहौल बना रहा। हालांकि, पुलिस ने संयम और सूझबूझ से काम लेते हुए स्थिति को बिगड़ने नह...