इटावा औरैया, दिसम्बर 14 -- इटावा महोत्सव पंडाल में गवर्मेंट पेंशनर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा पेंशनर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 52 पेंशनर को शॉल, माला व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी डोगरा शक्ति, कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल एन एस नेगी, प्रदेश अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी, प्रदर्शनी कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य शांति स्वरूप पाठक एडवोकेट, रवींद्र सिंह दुबे वरिष्ठ अधिवक्ता के द्वारा पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेंशनर्स की समस्याओं को संगठन के माध्यम से अवगत कराने को कहा जिसका तत्काल निराकरण किया जाएगा। कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पेंशनर्स के लिए जिला अस्पताल में अलग विंडो के लिए आश्व...