इटावा औरैया, दिसम्बर 8 -- महोत्सव पंडाल में सोमवार को जिला विकलांग एसोसिएशन द्वारा दिव्यांग सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम व सदर विधायक कों करना था लेकिन कोई नहीं पहुंचा। ऐसे में जिला दिव्यांग जन अधिकारी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी व जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ शुभारम्भ किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में दिव्यांग शामिल हुए। जिला दिव्यांग जन अधिकारी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने विभाग की योजनाओं के बारे में दिव्यांगो को विस्तार से जानकारी दी। जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि दिव्यांगजनों को शिक्षित होकर अपने अधिकार स्वयं ही समझने होंगे जिससे कि आत्मनिर्भर बन सकें। मुख्य वक्ता नरेश प्रताप धनगर ने दिव्यांगों की समस्याओं को उजागर किया औ...