इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- महोत्सव पंडाल में आयोजित वैरायटी शो बालक प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से पांच दर्जन से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। मंच पर छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि जिलापूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया। प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग सी-1 में अरिस्टोटल वर्ड स्कूल प्रथम, एमनीव विजन स्कूल द्वितीय, सी-2 में सुदिति ग्लोबल एकेडमी प्रथम, कृष्णा एकेडमी द्वितीय, सेविन हिल्स एवं एचएन इंटर कालेज तृतीय स्थान पर रहे। सी-3 में श्रेष्ठ चतुर्वेदी प्रथम, वंश शुक्ला द्वितीय, विलक्षण दुबे तृतीय, जूनियर वर्ग सी-2 में चित्रगुप्त इंटर कालेज प्रथम, लीडर्स स्कूल द्वितीय व कृष्णा एकेडमी एवं राजकीय आश्रम पद्यति कांधनी तृतीय स्थान पर रहे, सी-3 में निखिल ...