इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- महोत्सव में आयोजित मेगा नाईट में पंजाबी गायक जस्सी गिल ने लाइव परफॉरमेंस दी। उन्होंने पंजाबी व हिंदी गानों के साथ लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आठ बजे जैसे ही गायक जस्सी गिल अपनी प्रस्तुति देने मंच पर आए तो लोगों ने सीटी और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। जस्सी ने भी सभी को राम - राम कहकर सम्बोधन किया। उन्होंने पंजाबी गानों और कलाकारों के प्रति प्यार को लेकर जिले के लोगों का धन्यवाद दिया। गिल ने मेगा नाईट में ओहो डेडी जी देदो कैश, उते करी जावे ऐश, साडा बापू जमींदार कित्थो लैके देवे कार, जेदा बम सूट मार बलिये, तेरा बापू है लादेन, हो गया शराबी, अँखा विच पाखे सुरमा काला नी, कुछ ऐसा कर कमाल कि तेरा हो जाऊं, दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी, इश्क़ तेरा तड़पावे, बोलो तारारा, न न नारे, हो गई तेरी बल्ले बल्ले हो जाएगी बल्ले बल...