इटावा औरैया, दिसम्बर 13 -- इटावा महोत्सव के मंच पर नृत्यांजलि फाऊंडेशन की ओर से गंगा अवतरण कत्थक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गयीं। जिला पर्यटन अधिकारी मोहित सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का देर शाम शुभारंभ एडीएम न्यायिक संदीप श्रीवास्तव ने दीप जलाकर व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। कलाकारों ने महोत्सव मंच पर भागीरथ के प्रयास से अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए मां गंगा के धरती पर अवतरण की कथा को नृत्य नाटिका के जरिए प्रस्तुत किया। जिससे समूचा माहौल भक्ति में हो गया। नृत्य नाटिका में कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा। नृत्य नाटिका में माँ गंगा के किरदार में पर्णिका श्रीवास्तव, भगीरथ के किरदार में अंश पांडे, शिव की भूमिका अभिजीत सिंह, कपिल मुनि की भूमिका मलिका गुप्ता, ब्रह्मा की भूमिका आशुतोष पांडे व नृत्य म...