इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- पंडाल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 30 दिसंबर को होगा। कार्यक्रम में देश के प्रख्यात वीर रस, श्रृंगार व हास्य रस के कवि श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। कवि सम्मेलन के संयोजक एड प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 30 को शाम 7 से होगा। जिसमें मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया होंगी। वीर रस के कवि विनीत चौहान, कविता तिवारी, डॉ कमलेश शर्मा, विष्णु उपाध्याय व लोकेश त्रिपाठी एवं श्रृंगार रस के प्रसिद्ध कवि डॉ विष्णु सक्सेना, दिनेश रघुवंशी, कुंवर जावेद अख्तर, राजकिशोर राज व तृषा शर्मा जबकि हास्य रस के कवि डॉ सुनील जोगी, प्रताप फौजदार, प्रस्तुति देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...