इटावा औरैया, दिसम्बर 15 -- इटावा। महोत्सव पंडाल में फाग गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ इटावा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश चौहान, पूर्व विधायक दिबनी रविन्द्र सिंह तोमर व एडीएम न्यायिक संदीप कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया। ढोलक की थाप और मंजीरे की झनकार पर फाग की गूंज से पंडाल में मौजूद लोग अपनी अपनी जगह पर खड़े होकर थिरकने को मजबूर हो गए। हालांकि बहुत कम लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में पांच टीमों ने प्रतिभाग किया जिनके द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से ब्रज की लोक संस्कृति, परम्परा एवं सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया गया। संयोजक चित्रा परिहार, शैलेन्द्र सिंह राजावत, किसान संघ जिला प्रमुख वर्षा दुबे, प्रीति दुबे, चेयरमैन एसएमजीआई डॉ. प्रीति याद...