इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- इटावा महोत्सव में आयोजित जनपद स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में यूथ क्रिकेट एकेडमी ने एसएमजीआई को 1 रन से पराजित किया। सोमवार को ज्योतिबा फुले स्टेडियम में आयोजित फ़ाइनल मुकाबले में यूथ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी यूथ क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 16 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 123 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें पारस ने सर्वाधिक 47 रनों, आदित्य ने 22 रनों तथा प्रथम ने 16 रनों का योगदान दिया। एसएमजीआई की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवीन कठेरिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, मनु और धर्मेंद्र ने एक- एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी एसएमजीआई की टीम निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी और रोमांचक मुकाबले में मात्र...