इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- महोत्सव में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि एडीआईओएस डा. मुकेश यादव ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभगियों का विजेता या उप विजेता रहना इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना उनका प्रतिभाग करना है। प्रतियोगिता के तीनों दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी अपनी श्रेणी में मैच जीते। प्रतियोगिता चार वर्गों में कराई गई जिसमें अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 और चौथी श्रेणी ओपन की रखी गई जिसमे बालक और बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता उप विजेता की ट्राफियां प्राप्त कीं। अंडर 13 में धानवी और जानवी प्रथम रहीं, बालक में विपुल कुमार विजेता रहे। अंडर 15 में अमृत, यश देव, डेलिशा, दुर्गा, आयुष और हार्दिक प्रथम रहे तथा द्वितीय स्थान पर धानवी, आदित्य, वंदना रहीं। अंडर 17 में कार्तिका, डेलिशा प्...