इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- जिले में बिजली बिल समाधान योजना में ब्याज माफी के लिए 531 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है। इसके साथ ही बिजली चोरी के 41 मामलों में उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है। बिजली चोरी में पंजीकरण के मामले में इटावा का खंड एक प्रदेश में प्रथम हैं। इस योजना में कुल मिलाकर जिले के 74 हजार उपभोक्ताओं को लाभान्वित कराए जाने का लक्ष्य है। बिजली विभाग की इस योजना में सौ फीसदी ब्याज माफ करने और बिल का 25 फीसदी मूलधन की छूट से बकायेदारों को लाभान्वित करना है। इस योजना में ब्याज माफी के लिए अब तक खंड प्रथम में 11, खंड दो में 300 व खंड तीन में 220 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है। चोरी के मामलों में खंड एक से 39, खंड दो से एक व खंड तीन से एक उपभोक्ता ने पंजीकरण करवाया है। एक्सईएन प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा ने बताया कि बिजली चोरी पंजी...