इटावा औरैया, जुलाई 20 -- रविवार को दिन में आरडीएसएस योजना के कामकाज के चलते बिजली सप्लाई काफी देर तक बंद रही। इसके चलते लोग परेशान रहे। आरडीएसएस योजना के कामकाज के कारण मैनपुरी फाटक फीडर तथा गुरु तेग बहादुर फीडर पर रविवार को दिन में करीब 6 घंटे तक एक दर्जन मोहल्लों की बिजली सप्लाई बंद रही। काम काज चलने के कारण बिजली सप्लाई नहीं हो सकी लेकिन इसके कारण लोग खासे परेशान रहे । इस काम काज के चलते सिविल लाइन, चौगुर्जी ,नौरंगाबाद, बैजल कॉलोनी , माल गोदाम रोड तथा साबित गंज की बिजली सप्लाई बंद रही। हालांकि रविवार का दिन होने के कारण कार्यालय में अवकाश था इसके चलते कामकाज तो प्रभावित नहीं हुआ लेकिन बिना बिजली के लोग परेशान रहे। इतनी देर तक इनवर्टरों ने भी साथ नहीं दिया। पिछले डेढ़ साल से आरडीएसएस योजना का काम चल रहा है जिसके कारण आए दिन बिजली सप्लाई...