फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपना दल एस के वरिष्ठ नेता और सूबे के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने रविवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से ही सामाजिक न्याय की बात करती है। इटावा कांड पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कथा करने का अधिकार सबको है। मगर मै यह नहीं कहूंगा कि किसको करना चाहिए और किसे नहीं करना चाहिए। प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने यहां शहर में कई स्थानों पर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्ध है और इसके लिए लगातार काम भी कर रही है। उन्होंने पालीटेक्निक कालेजों में नए कोर्स की शुुरुआत करने की भी बात कही। कहा कि पालीटेक्निक में भी एक निजी कंपनी से करार कर नई मशीनें उपलब्ध कराने की पहल शुरू की जा रही है। इससे रोजगार क...