इटावा औरैया, अगस्त 28 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में गुरुवार को बेसिक लाइफ सपोर्ट बीएलएस जन जागरूकता की शुरुआत हुई। प्रति-कुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत ने हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है एक प्रशिक्षित नागरिक, सुरक्षित समाज। साथ ही अपील की कि अधिक से अधिक लोगों को बीएलएस प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि आपात स्थिति में जीवन बचाया जा सके। एनेस्थीसिया विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डॉ. विक्रम राठौड़ व डॉ. शिप्रा की टीम ने ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्रों को सीपीआर कार्डियोपल्मोनरी रेससिटेशन समेत बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया। विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. उषा शुक्ला ने बताया कि अभियान का उद्देश्य युवाओं और आमजन को यह सिखाना है कि हृदय गति रुकने, दम घुटने, सड़क या जल दुर्घटना जैसी स्थिति में त...