इटावा औरैया, दिसम्बर 18 -- इटावा। उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने प्रयागराज-शकूरबस्ती विशेष ट्रेन का संचालन किया है। यह ट्रेन सप्ताह में अप-डाउन में चार दिन चलाई जाएगी। इस ट्रेन के चलने से प्रयागराज से नई दिल्ली से इटावा आकर शकूरबस्ती तक जाएगी। उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी सं 02275 प्रयागराज-शकूरबस्ती विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन अप में 20 दिसंबर से चलेगी। ट्रेन गुरुवार व शनिवार को चलेगी। डाउन में यह गाड़ी संख्या 02276 प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को चलेगी। अप रेलवे लाइन में गाड़ी सख्या 02417 को 21 दिसंबर से चलाया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को चलाया जाएगा। इसी तरह डाउन रेलवे ट्रैक पर ट्रेन संख्या 02418 को 22 दिसंबर को चलाया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार व ...