इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- तहसील में शुक्रवार को लेखपालों के प्रदेशव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का असर देखने को मिला। सुबह से ही तहसील में राजस्व कार्य ठप रहे और एसआईआर से जुड़े करीब आठ हजार फार्मों की प्रक्रिया बाधित हो गई। लाभार्थियों को दिनभर दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़े। न तो फील्ड सत्यापन हुआ और न ही ऑनलाइन प्रविष्टि। पूरे दिन के कार्य बहिष्कार से ब्लॉक क्षेत्र में एसआईआर प्रक्रिया की रफ्तार थम गई। धरने का नेतृत्व इटावा के जिलाध्यक्ष अनुप यादव ने किया। उनके साथ तहसील अध्यक्ष संजीव यादव, लेखपाल सुशील कुमार, अमित कुमार, अजय यादव, अनुराग शुक्ला, महेंद्र प्रताप सिंह और राघव यादव धरने पर मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...