इटावा औरैया, अगस्त 6 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई के नये कुलपति प्रो० डा. अजय सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। पूर्व कार्यवाहक कुलपति डा. पीके जैन ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर नये कुलपति का स्वागत किया और कार्यभार ग्रहण कराया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति, वित्त अधिकारी, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, समस्त संकायाध्यक्ष, चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें। नये कुलपति डा. अजय सिंह जिन्हें चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान व प्रशासन में चार दशकों का अनुभव व बाल अस्थि रोग चिकित्सा के क्षेत्र में देश-विदेश के अग्रणी विशेषज्ञों में उनकी एक विशेष पहचान है। उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 64 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इससे पूर्व वह चिकित्सा के क्षेत्र में कई अहम पदों पर आसी...