इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- नगला ढकाऊ गांव में गुरुवार को पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, जब क्षेत्र के निवासी तिलक सिंह यादव के पुत्र अजय कुमार उर्फ जागेंद्र सिंह का शव घर पहुंचा। अजय हरदोई जनपद के हरपालपुर थाने में तैनात थे और बुधवार को ड्यूटी के बाद छुट्टी लेकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। सड़क हादसे में सिपाही की मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर इलाके में ट्रैक्टर ने अजय की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि अजय की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार को जब अजय का शव गांव नगला ढकाऊ पहुंचा, पूरे गांव में कोहराम मच गया। बच्चे, महिलाएं और वृद्धजन सभी आंसुओं और सदमे में डूब गए। गांव के लोग सड़क किनारे इकट्ठा हो गए और अपने जवान को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए। शव के साथ हरदोई जनपद की पुलिस भी मौके...