इटावा औरैया, सितम्बर 5 -- यूपीयूएमएस सैफई में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा दंपति इनफर्टिलिटी (बांझपन) स्पेशल क्लिनिक का शुभारंभ कुलपति डा. अजय सिंह ने किया। कुलपति ने इसे विभाग की सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि इस क्लिनिक में दंपति निसंकोच आकर चिकित्सीय सलाह और काउंसलिंग प्राप्त कर सकेंगे। इससे भ्रांतियां दूर होंगी और बेहतर इलाज के लिए सही मार्गदर्शन मिल सकेगा। विभागाध्यक्ष डा. कल्पना ने बताया कि यह क्लिनिक प्रत्येक गुरुवार दोपहर 2 से 4 बजे तक कक्ष संख्या 8, 9, 11 और 12 में संचालित होगा। इसका उद्देश्य दंपतियों को न केवल चिकित्सीय उपचार बल्कि मानसिक तनाव से राहत भी दिलाना है।नोडल ऑफिसर डा. वैभव कांति ने कहा कि इसमें यूरोलॉजी व एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ भी सहयोग करेंगे जिससे मरीजों को एक ही स्थान पर समग्र उपचार उपलब्ध हो सकेगा।...