इटावा औरैया, जनवरी 19 -- दिल्ली के मानेसर से बाइक पर सवार होकर घर आ रहे युवक की फिरोजाबाद में सड़क हादसे में मौत हो गई। सोमवार शाम शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। लखना के आदर्श नगर निवासी 28 वर्षीय बॉबी यादव पुत्र गोविंद सिंह दिल्ली के मानेसर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। रविवार रात वह अपने घर लौट रहा था। तभी फिरोजाबाद के पास मक्खनपुर नेशनल हाईवे पर उसकी बाइक एक खड़े कंटेनर में जा घुसी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बॉबी के साथ उसी निजी कंपनी में काम करने वाला क्षेत्र के बेरीखेड़ा निवासी नीतीश भी अपनी बाइक से उसके पीछे आ रहा था। नीतीश घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर पीछे था। अपने साथी बॉबी को मृत अवस्था में पड़ा देखकर उसने बड़े भाई गोलू और मां ऊषा देवी को सूचना दी। इसके बाद सभी परिजन फिरोजाबाद पहुंचे, जहां शव का पोस्...