इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- क्षेत्र के फतेहपुरा गांव का 19 वर्षीय आरजू पुत्र अखिलेश यादव उन्नाव जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में मौत का शिकार हो गया। आरजू ट्रक में हेल्पर का काम करता था और शुक्रवार को मध्यप्रदेश के व्यावर से प्याज लादकर लखनऊ मंडी के लिए रवाना हुआ था। देर रात ट्रक जैसे ही उन्नाव के थाना बहेटा क्षेत्र में पहुंचा, तभी सामने से गलत दिशा में आ रहे डंपर ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आरजू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शव गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरे गांव में मातम पसर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...