इटावा औरैया, मई 4 -- साम्हों (इटावा)। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना रेल प्रशासन में शनिवार की रात सवा 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया। जब भरथना स्टेशन की अप लूप लाइन के प्लेटफार्म नंबर-4 पर खड़ी एक मालगाड़ी की खुली बोगी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। उधर स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की खुली बोगी में अचानक भीषण आग की लपटें देख रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी पर जीआरपी और आरपीएफ जवानों समेत ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मचारी आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंच गए और कर्मियों ने स्टेशन के बाहर पड़ी मिट्टी और पानी से बमुश्किल बोगी में लगी भीषण आग पर काबू पाया। स्टेशन पर मौजूद रेल यात्रियों ने बताया खुली बोगी की मालगाड़ी काफी समय से खड़ी थी और चार नंबर प्लेटफार्म की पश्चिमी ढलान के पास एक बोगी अचानक धू-धूकर जल उठी। मौजूद लोगों ने बताया मालगाड...