इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- असम में हुए एक सड़क हादसे में क्षेत्र के खेड़ा बुजुर्ग गांव निवासी अधेड़ की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। जब रविवार को शव गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। खेड़ा बुजुर्ग निवासी 48 वर्षीय बृजेश कुमार पुत्र जसवंत सिंह अपने सगे चाचा यादव सिंह पुत्र उमराय सिंह के साथ असम में एक निजी कंपनी ड्रैगन कंस्ट्रक्शन में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। 20 दिसंबर को कंपनी के काम से जुड़े कार्य के दौरान वह सड़क मार्ग से कहीं जा रहे थे, तभी अचानक एक सड़क हादसे में बृजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उनके साथ मौजूद चाचा यादव सिंह ने स्थानीय प्रशासन की मदद से असम में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई। इसके बाद शव को हवाई मार्ग से रविवार को पैतृ...