इटावा औरैया, सितम्बर 6 -- स्पेशल ओलम्पिक भारत की ओर से आयोजित 4 दिवसीय नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप में पुरुष व महिला दोनों वर्गों में उत्तर प्रदेश की टीम ने गोल्ड हासिल किया है। इसमें इटावा के खिलाड़ी भी शामिल हैं। अब यह 2027 में ओलम्पिक खेलने जाएंगे। इस टीम में पुरुष वर्ग में इटावा से हर्षित वर्मा, विष्णु कुशवाहा, शैलेश कुमार, यश प्रताप सिंह शामिल रहे। इसमें व्यायाम शिक्षक अजयपाल यादव कोच के रूप में शामिल रहे। पुरुष टीम ने पंजाब से फाइनल मैच जीत कर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। महिला टीम में इटावा से सबा बानो, निक्की व ऋतु शामिल रही जिसने सेमीफाइनल कर्नाटक व फाइनल मैच केरल से जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा, प्रहलाद कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक, प्रमिला पाठक, ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन, अर्च...