इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- लेखपाल सुनील कुमार की मौत के विरोध में लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम श्वेता मिश्रा को देकर कार्यवाही करने की मांग की है। संघ ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी की मांग भी की हैं। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई न हुई तो कर्मचारियों में रोष बढ़ सकता है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष राजेश यादव, उदय दोहरे, सतेंद्र यादव, संतोष यादव, कुलदीप कुमार, मणि दुबे, अरुण कुमार समेत कई लेखपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...