इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- जिले के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. मदन मोहन पालीवाल को आईएमए वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया गया। झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने बरेली में आयोजित उत्तर प्रदेश आईएमए के वार्षिक अधिवेशन में मानवता की सेवा एवं चिकित्सीय प्रकोष्ट की भलाई एवं मजबूती के लिए उत्तर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवा पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया। प्रदेश कार्यकारिणी के साथ डॉ. एम एम पालीवाल लम्बे समय तक जिला आईएमए के अध्यक्ष व संरक्षक रहे है और पिछले 47 वर्षों से इटावा की जनता की सेवा कर रहे है। वह कई समाज सेवी संस्थाओं से भी जुड़े हुये है। उनकी इस उपलब्धि पर जिला आईएमए एसोसिएशन समेत सभी डॉक्टर, स्टॉफ और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...