इटावा औरैया, मई 25 -- डा. सैयद फ़ैज़ान अहमद का चयन ऑल इंडिया नीट से वरिष्ठता क्रम में सुपर स्पेशिलिटी यूरो सर्जन पर हुआ है। डा. सैयद फ़ैज़ान अहमद को इटावा से पहला यूरोलॉजी एण्ड किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन होने का सौभाग्य प्राप्त होगा जो जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। बता दें प्रधानाचार्य इस्लामियां इंटर कालेज गुफ़रान अहमद के भतीजे व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद रिज़वान अहमद के पुत्र डा. सैयद फ़ैज़ान अहमद को बधाई देने वालों में पूर्व सांसद सुखदा मिश्रा, डा. सूर्यकांत एचओडी केजीएमयू लखनऊ, डा. आदेश कुमार पीजीआई सैफई, पूर्व सीएमओ भगवान दास, पूर्व सीएमओ शकील हैदर जायसी, डा. कुलदीप आदिम, आईएमए अध्यक्ष डा. डीके दुबे, डा. के एस भदौरिया, डा. बीके मिश्रा, डा. अबूबक्र अंसारी, डा. रवि शर्मा, डा.अभिनव दुबे, डा. प्रशांत मिश्रा, डा. कुश ...