इटावा औरैया, दिसम्बर 3 -- एनआईटी कुरुक्षेत्र के 20 वें दीक्षान्त समारोह में इटावा के निपुण त्रिपाठी को प्रतिष्ठित बीटेक ओवरऑल टॉपर अवार्ड प्रदान किया गया। उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने गोल्ड मेडल पहनाकर निपुण को सम्मानित किया। निपुण त्रिपाठी की इस बड़ी उपलब्धि पर परिवार के साथ जिले के लोगों ने हर्ष जताया है। बीटेक ब्रान्च वाइज टॉपर में इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में टॉपर निपुण को दूसरा स्वर्ण पदक विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार नायाब सिंह सैनी ने प्रदान कर सम्मानित किया गया। राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने हार्ड कॉपी के साथ डिजिटल डिग्री (उपाधि) प्रदान की। राष्ट्रीय प्रौधोगिकी संस्थान (एनआईटी) से दो स्वर्ण पदक हासिल करने वाले निपुण ने कहा कि मेरे और परिवार के लिये यह बेहद गर्व का दिन था। स्वर्ण पदक प्राप्त करना सिर्फ मेरी मेहनत...