इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- जिला पुरुष अस्पताल में ईएनटी सर्जन और उनकी टीम ने एक मरीज के नाक के ट्यूमर की सफल सर्जरी की है । सर्जरी के बाद से मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है । जिला अस्पताल में इस तरह का ऑपरेशन पहली बार हुआ है। सीएमएस ने सर्जरी करने वाली टीम को बधाई दी है । 67 साल के गोरे लाल नाक के ट्यूमर की समस्या से पॉच साल पीड़ित थे उन्हें दिल की बीमारी भी थी ऐसे में ऑपरेशन करना डॉक्टरों के लिए काफी चुनौती पूर्ण भी था ।10 दिनों पहले गोरेलाल ने जिला अस्पताल के ईएनटी सर्जन डा. राहुल आनंद को ओपीडी में दिखाया इसके बाद उन्होंने इस केस को गंभीरता से लिया और सभी आवश्यक जांच कराने के बाद ऑपरेशन करने की सहमति दी । डॉ राहुल आनंद और एनेस्थेटिक डा. सुशांत की टीम ने गोरेलाल का सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद से मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है । डॉ राहुल आनंद न...