इटावा औरैया, जनवरी 11 -- जिला अस्पताल की इमरजेंसी में जीवन रक्षक इंजेक्शन एक्सपायर मिलने के बाद जहां एक ओर अस्पताल प्रशासन में खलबली मची हुई है। इस बड़े मामले पर सरकार के मंत्री भी प्रशासन की जांच के भरोसे हैं। सीएमएस द्वारा गठित की गई जांच टीम पर तो पूर्व में ही सवाल उठ चुके हैं। वहीं जिला अस्पताल के जिम्मेदार भी अब सतर्क हो गए हैं और निकट भविष्य में एक्सपायर डेट की दवाओं को वितरण के लिए बंडी संख्या में निकालना शुरू कर दिया है। मार्च 2026 में एक्सपायर होने वाली अलग-अलग प्रकार की करीब 3500 से अधिक टेबलेट पुरुष अस्पताल के स्टोर से इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाई गई हैं। जबकि ओपीडी में भी संख्या बढ़ाई गई है। शुक्रवार को जिला पुरुष अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में फार्मासिस्ट की गंभीर लापरवाही सामने आई थी जहां हार्ट अटैक और गंभीर रोगियों को लगाए जाने ...