इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- जसवंतनगर तहसील परिसर में लेखपालों ने धरना दिया और हड़ताल पर रहे। शुक्रवार को प्रदेशव्यापी हड़ताल के समर्थन में मॉडल तहसील जसवंतनगर में लेखपालों ने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पूरे प्रकरण में संज्ञान लेने के बजाय प्रशासन लीपापोती करने में जुटा है, जबकि मृतक के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए। लेखपालों ने मृत लेखपाल सुधीर कुमार के परिवार के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, दोषी अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि साथी की मौत आकस्मिक नहीं, बल्कि लगातार बने दबाव का परिणाम है। धरना स्थल पर तहसील अध्यक्ष जहीर खान, सचिव मनीष दुबे, उपाध्यक्ष शमशेर बहादुर, मंदीप, अनुराग, दीपक यादव, अरुण कुमार, जयपाल, पूनम, नेहा, आकांक्षा, कवीक्षा सहित कई लेखपाल मौजूद रहे।

हिंदी हि...