इटावा औरैया, अगस्त 4 -- सावन के चौथे सोमवार को ऐतिहासिक कुंडेश्वर धाम मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी । सभी ने कतारबद्ध होकर फुहारों के बीच भगवान शंकर जी व नंदी सहित मंदिर में विराजे सभी देवी देवताओं का पूजन अर्चन किया । भक्तों ने भगवान शिव का अभिषेक किया व परिसर में अलग-अलग बैठकर शिव चालीसा आदि का पाठ किया । पूजन के बाद भगवान भोले शंकर से परिवार व समाज में सुख- समृद्धि शांति के लिए आशीर्वाद मांगा। मंदिर के मुख्य पुजारी श्याम बाबा, पूर्व प्रधान गोल्डी जादौन,मन्ना महाराज,रवि शर्मा व अजय भदौरिया आदि। पछायगांव स्थित पंचवटी मंदिर, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर , कामेत के कालेश्वर मंदिर पर भी श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...