फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इटावा के इंजीनियर रजत त्रिपाठी को धोखाधड़ी के मामले मे तलब कर लिया है। आरोप है कि दो छात्रों को उन्होंने डी-फार्मा के फर्जी अंक पत्र जारी करवा दिए। शहर के खतराना मोहल्ला निवासी अनमोल जलोटा ने 10 फरवरी 2021 को अदालत में अर्जी दी थी कि उसने माही कालेज आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी के चेयरमैन इंजीनियर रजत त्रिपाठी निवासी पक्का बाग तिराहा, इटावा से बात कर डी-फार्मा में वर्ष 2017-18 में एडमीशन लिया था। उसके चाचा विनय कुमार जलोटा ने भी एडमीशन लिया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक रजत त्रिपाठी ने तीन बार में 1 लाख 20 हजार रुपये लिये थे और उसकी रसीदें भी दी थीं। चाचा विनय कुमार से भी 60 हजार रुपये लिये थे। यह रुपये उसके घर पर आकर लिये गये थे और कहा था कि डिस्टेंस लर्निंग से क...